मोटिवेशनल शायरी

जीवन में दुख, तकलीफ, मुसीबत और परेशानी की परिस्थितियां आती रहती हैं। इनसे डर कर या हार कर भागने की जगह आपको अपना हौसला बनाए रखना चाहिए। यहां कुछ मोटिवेशनल शायरियां दी गई हैं जो आपको हिम्मत देंगी। हवाओं के भरोसे मत उड़,चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,अपने पंखों पर भरोसा रख,हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं। लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं। वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,कल क्या होगा कभी मत सोचो,क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले। ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।. Follow the Chandan Kumar Official channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va9zRAH3bbV7A9ZUAQ43.

Comments